जीवन सूत्र
जीवन सूत्र
सूर्य, पृथ्वी, आकाश हैं, जीवन के ये तीन आधार,
अव्यय, अक्षर, क्षर समझो, यही जीवन का सार।
कारण, सूक्ष्म, स्थूल जानो, जगत का है यह खेल,
योग, भोग और रोग से, जीवन का होता मेल।
शरीर, विवेक, आत्मा, तीनों को पहचान,
तम, रज, सत्व गुण बूझो, तभी बने जीवन महान L
परमात्मा,, आत्मा, जीवन एक,
तादात्म्य ध्येय बनाओ नेक।
जन्म, जीवन, मरण का चक्र ये,
तोड़ो बंधन, पाओ विजय।
हर पल मन को निर्मल करो,
प्रभु के चरणों में अर्पण करो।
जीवन नैया पार लगाओ,
परमात्मा में लीन हो जाओ।
Comments
Post a Comment