गणेश चतुर्थी : दोहों में संदेश
गणेश चतुर्थी : दोहों में संदेश
वर्ष 2025 में गणेश चतुर्थी 27 अगस्त, बुधवार को मनाई जाएगी। यह 10 दिनों का उत्सव है, जिसका समापन 6 सितंबर, शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन के साथ होगा।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
दोहों में संदेश
बुद्धि के दाता, विघ्न विनाशन,
शुभ आरम्भ के तुम ही रक्षण।
***
भीतर ऊर्जा, गहरी निहित,
आत्म-जागरण, तुम से ही प्रेरित।
***
मंदिर बाहर नहीं, भीतर निवास,
एकता का तुम ही हो आभास।
***
नाम रूप सब, मुखौटे जानो,
विविधता में एकता मानो।
Reference for Ganesha Visual Symbol
https://www.youtube.com/watch?v=5pNxHm3M2lo
Comments
Post a Comment