गायत्री प्रार्थना
गायत्री प्रार्थना
नोट : प्रार्थना शब्द अलाप में गाएं
ॐ हरि-ॐ हरि-हरि-ॐ
***
भूलोक-में
भवलोक-में , इहलोक-में
सर्व-व्याप्त प्रभु-का ध्यान-करें
***
प्राण-स्वरुप
दुःख-भंजक, पाप-नाशक
ऐसे-प्रभु-को अंतःकरण-में धारण-करें
***
श्रेष्ठ-प्रभु
तेजस्वी-प्रभु , देव-स्वरुप-प्रभु
मेरी-बुद्धि-को सन्मार्ग-पर ले-जाएं
***
ॐ हरि-ॐ हरि-हरि-ॐ
***~***
Sir Beautifully expalined
ReplyDelete