MICRO-POEMS ON SELF-KNOWLEDGE IN HINDI
HINDI MICRO-POEMS
शाब्दिक-ज्ञान-गर्व /
सांसारिक-ज्ञान-गर्व, भौतिक-सुख-गर्व /
वृथा-ज्ञान-है, अविद्या-है, अन्धकार-है l
***
आत्मा-परमात्मा /
सर्वव्यापी-है, अव्यक्त-है /
अनन्त-है, अमर-है, / सत्य-है l
***
अस्तित्व-के/
तात्वतिक-स्वरूप-को-जानो , आत्मिक-स्वरूप-को-जानो /.
यह-विद्या-है, यह-ज्ञानयोग-है, यह-मुक्ति-मार्ग-है l
***
जीओ /
अव्यक्त-रूप-से, अनासक्त-भाव-से /
विद्या. आत्मज्ञान परम-धर्म-है l
Comments
Post a Comment