HINDI POEM ON NISHKAM KARMA, DETACHED ACTION


 निष्काम कर्म 

कर लो   कर्म, न फल की आस मन में,
जो कर्म मोह से, पाप है जीवन में,
जीवन सफल हो, त्याग मोह का बंधन।
ध्येय हो जीवन का, निष्काम कर्म अर्पण।

हेय, फल की इच्छा, लालच का जाल है,
धर्म कर्तव्य यही, निष्काम कर्म करो।
मोक्ष का पथ ये, सीधा सरल है,
विधर्म है लालसा, फल की ना  सोचो।

पूजा, प्रेम, और जीवन की हर पूर्णता,
निष्काम भाव से ही सब कुछ तू पा ले।
शांति का मार्ग यही, ये ही है सुंदरता,
कर्म करता जा, प्रभु पर सब छोड़ दे।


Comments

Popular posts from this blog

Preliminary fatal Air India plane crash probe report: News brief and limerick

Yoga Day 2025 Theme: Yoga for One Earth, One Health

Intersection of the Bhagavad Gita and Sports Psychology through Gita Acrostic