SPIRITUAL COUPLETS IN HINDI
SPIRITUAL COUPLETS IN HINDI
आत्मा, ईश्वर, कर्म और जग को जानो,
दिव्य ज्ञान से, राह अपनी पहचानो।
तुम हो बस इक आत्मा, काया में रमी,
सत्य यह जानो, रहो अटल हर घड़ी।
जीव और ईश्वर, दोनों ही रचते जग,
सृष्टि के कण-कण में, उनका है रंग।
मिट्टी का यह तन, सब कुछ है नश्वर,
पर भीतर बसा है, एक अविनाशी ईश्वर।
जो काया से परे, आत्मा में जीते,
वही जीवनभर, प्रभु का रूप दिखते।
मृत्यु के क्षण भी, मन में प्रभु का नाम हो,
पावन जनम मिले, उत्तम स्थान हो।
हर पल उस अनादि को, तुम याद करो,
कर्तव्य पथ पर, ईश-भाव से चलो।
Comments
Post a Comment