हिंदी की महिमा पर कविता : हिंदी दिवस पर विशेष
हे हिंदी, तू हमारी जान है,
तेरी महिमा का ऊंचा स्थान है।
तू ही तो अपनी पहचान है,
तू ही अपना सच्चा सम्मान है।
दिल में बसी है तेरी पावन गरिमा,
तू भारत की अनुपम शान है।
तेरा ही तो हर पल गान है,
तू ही अपना सुंदर अभिमान है।
ओ हिंदी, तू अपनी शान है,
अपनी संस्कृति की पहचान है।
तू ही अपना गहरा विश्वास है,
तू ही अपना गौरव महान है।
करो आराधन इस निज भाषा का,
यह जीवन का अनुपम दान है।
तू ही राष्ट्रीय एकता का मर्म है,
हर भारतीय का यह अरमान है।
Comments
Post a Comment